कोरबाछत्तीसगढ़

एटक यूनियन के प्रयास से प्रगतिनगर में निशुल्क प्याऊ घर का किया गया शुभारंभ, राहगीरों को धूप के बीच मिलेगी राहत

SHARE THIS

कोरबा/दीपका:  कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर शापिंग परिसर स्थित मुख्य मार्ग के पास ट्रेड यूनियन एटक के प्रयास से राहगीरों के लिए निः शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया, जहां लोगों को शीतल पेयजल मिलेगा। ट्रेड यूनियन एटक दीपका के वरिष्ठ श्रमिक नेता सी के सिन्हा ने कहा कि प्रचंड गर्मी में लोगों के सुखे कंठ की प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म व पुण्य नहीं होता। गर्मी में प्याऊ लगाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

गर्मी के मौसम में जलसेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, क्योंकि प्यास के कारण न जाने कितने लोग डिहाईड्रेशन से बीमार व हीट स्ट्रोक से अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। हमने एक छोटा सा प्रयास किया है, ताकि सड़को पर भीषण गर्मी में गुजरने वाले राहगीरों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर एटक यूनियन दीपका कें सदस्यों में JCC मेंबर संजीव शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद यादव, सी के सोनी, सुरेंद्र स्वर्णकार, ए वी कृष्णा राव, बृजेश सिंह, श्री श्याम खुंटे, रामनारायण राजवाड़े, गणेश लाल सोनी, एस एन मिश्रा, संतोष राठौर, कमल चौहान, प्रदीप महतो, शंकर सिंह राठौड़, तपन सरकार, बाबूलाल बरेट, चंद्रिका शर्मा, बंसी लाल राठौर, धरमलाल टंडन, लोकपाल कश्यप, राजकुमार साहू, मोहन जायसवाल, मुन्नालाल पटेल, नारद दास, परमेश्वर साहू, लोकेश साहू गोलू, खगेश बारेठ, मदन अग्रवाल, मुकेश खेमका, राजकुमार चंद्र, सतीश भारद्वाज, हितेश अग्रवाल, सुखनंदन निर्मलकर, गजेंद्र राठौर, हरिशंकर, शिवांश यादव के अलावा अन्य सम्मानित सदस्यगण मौजूद थे।

YOUTUBE