कोरबाछत्तीसगढ़

नए साल में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, कोरबा व बिलासपुर से चलने वाली यें ट्रेनें रहेंगी रद्द

SHARE THIS

नए साल में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, कोरबा व बिलासपुर से चलने वाली यें ट्रेनें रहेंगी रद्द

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: नए साल पर ट्रेन से यात्रा करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। इस कड़ाके की ठंड में ट्रेन रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लाक लगने जा रहा है, इसलिए कोरबा और बिलासपुर से बेंगलुरु, केरल, हैदराबाद, सिकंदराबाद जैसे शहरों के बीच नए साल के पहले सप्ताह में कई ट्रेनें रद होने जा रही हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटर लाकिंग काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसन पार्थी पार्टी रोड स्टेशन व उप्पल स्टेशन के बीच शुरू हो चुका है। ऐसे में तीन जनवरी को कोरबा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22647 कोचुवेली एक्सप्रेस रद रहेगी। यह ट्रेन एक जनवरी को कोचुवेली से नहीं चलेगी। इसी तरह से 2 और 9 जनवरी को बिलासपुर से ट्रेन नंबर 22619 तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद रहेगी। यह ट्रेन तिरुनेलवेली से 31 दिसंबर और 7 जनवरी को रद रहेगी। 9 और 14 जनवरी को ट्रेन नंबर 12251 यशवंतपुर से कोरबा के लिए आने वाली ट्रेन रद रहेगी। वहीं कोरबा से यह ट्रेन 11 और 14 जनवरी को रह रहेंगी।

YOUTUBE